
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे क्विन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. भारत ने पहले मैच में शानदार जीत हांसिल की थी. शाम को 7 बजे ये मैच खेला जायेगा जिसे DD स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे.
पहलेमैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया था. भारत ने 308 रन बनाये थे जिसमें कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की शानदार पारी खेली थी. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 305 रन ही बना पाई थी.
क्या हो सकती है आज की प्लेइंग इलेवन
Dream 11 प्रेडिक्शन
श्रेयस अय्यर इस मैच की टॉप पिक रहेंगे. पहले मैच में उन्होंने 54 रन की शानदार पारी खेली थी.
युजवेंद्र चहल चतुर चालक चहल भी टॉप पिक रहेंगे. पिछले मैच में 2 विकेट अपनी झोली में ली थी.
वहीं वेस्टइंडीज की और से शाइ हॉप और निकोलस पूरन टॉप पिक रहंगे.
इन चारो को आप कैप्टन वाइस कैप्टन बना सकते है.
Dream 11 टीम
कीपर – शाइ हॉप
बैट्समैन – शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर – कईले मायर्स, रोमारिओ शेफर्ड, दीपक हुडा
बौलर्स – युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर, अल्ज़ाररी जोसफ.
ये भी पढ़े..