
Mumbai : आलिया भट्ट ने सोसियल मीडिया पे एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को देखते ही लोग उन्हें बधाइयां देने लगे. बता दें कि उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी है. उन्हों ने लिखा है, “हमारा बच्चा… जल्द ही आ रहा है. इस तस्वीर में आलिया को अस्पताल में देखा जा सकता है. उनके पास में रनबीर को भी देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/CfS-_HvMhQ8/?igshid=MDJmNzVkMjY=
इस फ़ोटो में आलिया भट्ट काफी खुश दिख रही है. हालांकि मॉनिटर की डिस्प्ले को एक बड़े से दिल से ढक दिया गया है.
आलिया भट्ट और रनबीर कपूर ने दो महीने पहले 14 अप्रेल को बांद्रा स्थित आर के हाउस में शादी की थी.