
Bigboss16 : बिगबॉस के 16 वे सीज़न के बिच में हम पहुंच चुके है. बिगबॉस को देखने के बाद दर्शक ये बात तो जानते ही हे की बिगबॉस का ये घर अभी दो हिस्सों में बंटा हुआ हे. जहाँ एक साजिद और उनकी टीम और दूसरी तरफ हे प्रियंका और उनकी टीम के कुछ ही सही पर काफी मजबूत सदस्य। पिछले हफ्ते घर में साजिद को कप्तान के तौर पर चुना गया था. उसके बाद उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को काफी फायदे मिले।
अब हफ्ते की शुरुआत में बिगबॉस ने घर वालो को टास्क दिया जिसमे नया कप्तान चुनने के लिए कहा गया. हालाँकि नए कप्तान सदस्य थे शिव निमृत और अब्दु। और बाकि घर वालो को उनमे से किसी दो को टास्क में हराकर कप्तानी की दौड़ से बाहर करना था. इस टास्क के संचालक के तौर पर साजिद खान को संचालित किया गया था.
टास्क में संचालक द्वारा टास्क को कई बार रद करने को लेकर प्रियंका और साजिद के बिच काफी बहस हो गयी. जिस के बाद प्रियंका ने साजिद को अनफेयर भी बुला दिया। इस वाकये के चलते ट्विटर पर फेन्स में भी काफी गुस्सा देखा गया.
इसके बाद कुछ और यूजर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।