बिगबॉस16 : नए कप्तान चुनने के टास्क को लेकर फूटा फैन्स का गुस्सा, जानिए क्या हुआ.

biggboss16

Bigboss16 : बिगबॉस के 16 वे सीज़न के बिच में हम पहुंच चुके है. बिगबॉस को देखने के बाद दर्शक ये बात तो जानते ही हे की बिगबॉस का ये घर अभी दो हिस्सों में बंटा हुआ हे. जहाँ एक साजिद और उनकी टीम और दूसरी तरफ हे प्रियंका और उनकी टीम के कुछ ही सही पर काफी मजबूत सदस्य। पिछले हफ्ते घर में साजिद को कप्तान के तौर पर चुना गया था. उसके बाद उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को काफी फायदे मिले।

अब हफ्ते की शुरुआत में बिगबॉस ने घर वालो को टास्क दिया जिसमे नया कप्तान चुनने के लिए कहा गया. हालाँकि नए कप्तान सदस्य थे शिव निमृत और अब्दु। और बाकि घर वालो को उनमे से किसी दो को टास्क में हराकर कप्तानी की दौड़ से बाहर करना था. इस टास्क के संचालक के तौर पर साजिद खान को संचालित किया गया था.

टास्क में संचालक द्वारा टास्क को कई बार रद करने को लेकर प्रियंका और साजिद के बिच काफी बहस हो गयी. जिस के बाद प्रियंका ने साजिद को अनफेयर भी बुला दिया। इस वाकये के चलते ट्विटर पर फेन्स में भी काफी गुस्सा देखा गया.

the khabri नाम के हैंडल ने लिखा की बिगबॉस के मेकर्स साजिद और उनकी टीम की तरफ खुले आम बायस हो रहे हे. इससे फेन्स खुश नहीं होंगे और वो खुद ही घर में अपनी जगह खत्म करेंगे।
विशाल कोटियन नाम के यूजर ने लिखा ये काफी एक तरफा और आसान टास्क था. इसमें प्रियंका और अंकित को मौका तक नहीं दिया गया खुद के लिए लड़ने का.

इसके बाद कुछ और यूजर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।

बतादे की पिछले दो हफ्तों से साजिद और उनकी टीम को लेकर फेन्स में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. अब देखना यही हे की नॉमिनेशन टास्क में किसका पलड़ा भारी रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *