
नई दिल्ली : नई दिल्ली के महरौली में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है. यहाँ रहने वाले शख्स आफताब पूनावाला ने अपने साथ लिव इन में रहने वाली श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने उसके शव के 35 टुकड़े किये. और इन टुकड़ो को अपने ही फ्रिज में भर लिया. इन टुकड़ो को आफताब 18 दिनों तक आसपास जंगलों में फेंकता रहा.
उधर श्रद्धा के परिवार ने इस मामले में पुलिस ली. जिसके बाद पुलिस ने छान बिन शुरू की. पुलिस मामले की जांच करते करते आखिर कार सच तक पहुंच गयी. पुलिस ने इस मामले में आफ़ताब पुनवाला को गिरफ्तार किया। आखिरकार आफ़ताब ने कुबूल किया के उसने ही श्रद्धा को मारा था और फिर उसके 35 टुकड़े किये थे. इसके बाद से अलग अलग सोसियल मिडिया पे जाने लगा की आफ़ताब पूनावाला पारसी हे न की मुस्लिम।
व्हाट्सअप और फेसबुक पर ये बात जोर शोर से फैलने लगी. लोग कई जगह ये बताते हुए दिखे की आफ़ताब मुस्लिम नहीं पारसी है.

जब पुलिस की FIR में हमने देखने की कोशिश की तो वहां आफ़ताब का मुस्लिम होना ही लिखा मिला। आफ़ताब का परिवार मुंबई के इलाके में रहता है. वहां जब उनके आसपास जब पूछताछ की गयी तब पता चला की उसका परिवार मुस्लिम ही था.
आफ़ताब का परिवार मुस्लिम (खोजा) होने की पृष्टि मुंबई पुलिस ने भी की है.
पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को आफ़ताब को गिरफ्तार किया था.