
दुबई : पिछले दिन श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया। इससे पहले पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय का श्रीलंका से जितना काफी जरुरी हो चूका था. अब भारत को सिर्फ एक मैच खेलना है अफ़ग़ानिस्तान के साथ. काफी मुश्किल है पर अब भी भारत के पास एशिया कप फाइनल में पहोचने का मौका है.
भारत ने श्रीलंका के सामने पहले बेटिंग करते हुए 173 रन का अच्छा टोटल रखा था, लेकिन पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस की पारी की मदद से श्रीलंका ने ये मैच 5 विकेट से जित लिया
साथ ही में श्रीलंका 2 मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंच गया. हालाँकि भारत ओफ्फिशली अब भी एशिया कप से बाहर नहीं हुआ. भारत की उम्मीदे थोड़ी ही सही पर अब भी जगी हुई है.
कैसे भारत फाइनल तक पहुंच सकता है.
भारत को फ़ाइनल तक पहुंचने के लिये सबसे पहले अफ़ग़ानिस्तान को हराना पड़ेगा। साथ ही में पाकिस्तान को अपने अगले दोनों मैच जो की श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान से हे वो हार जाने पड़ेंगे। इसके बाद शायद भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच जाये। आज पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बिच मुकाबला खेला जायेगा। इस मैच में अगर पाकिस्तान जित जाता है तो भारत आज ही एशिया कप से बाहर हो जाएगा।
ये भी पढ़िए