
Bilkis Banu Case: राहुल गाँधी ने बिलकिस बानू केस को लेकर आज ट्वीट किया हे. उन्होंने बताया “अपराधियों का समर्थन महिलाओ के प्रति BJP की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. ऐसी राजनीती पर शर्मिंदगी नहीं होती, प्रधानमंत्री जी ?”
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बिलकिस बानू केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और bjp पर निशाना साँधा हे. उन्होंने गुजरात के बिलकिस बानू केस में सजा काट रहे 11 आरोपियों को माफ़ी देने के मामले को लेकर bjp को ओछी मानसिकता वाली पार्टी कहा है.